बारिश-आंधी के साथ के साथ हो सकती है नौतपा की शुरुआत
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम के लगातार बदलते मिजाज के बीच तेज गर्मी बारिश का दौर जारी है, अब नौतपा में भी बारिश होने के आसार हैं। बीते दिनो बारिश होने के साथ ही कहीं ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, सागर, सीहोर, राजगढ़, विदिशा समेत 11 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 20 मई तक पश्चिमी विक्षोभ के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव रहेगा। तीन दिन राहत के बाद 23 मई से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा। यानी, नौतपा की शुरुआत बारिश-आंधी के साथ हो सकती है। मौसम विज्ञानियो के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा। इस कारण हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी है। इसके बाद 23 से 25 मई के बीच भी सिस्टम एक्टिव होगा। इस दौरान भी तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस तरह 25 मई तक दो सिस्टम एक्टिव रहेंगे। गौरतलब है कि 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत हो रही है।