नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा  1-3 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे. वह 2 अप्रैल को पीएम मोदी  से मुलाकात करेंगे. पीएम देउबा आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा वाराणसी भी जाएंगे. जुलाई 2021 में पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी. दोनों पक्षों के बीच विकास और आर्थिक साझेदारी, व्यापार, बिजली, संपर्क और अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी.शेर बहादुर देउबा पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. देउबा अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रूस के सैन्य हमले के बाद यूक्रेन में फंसे चार नेपाली नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया था. भारत के ऑपरेशन गंगाके तहत नेपाली छात्रों को निकाला गया था. आपरेशन गंगा 24 फरवरी को रूस के सैन्य आक्रमण के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया था.