भतीजे ने चाचा और उसके लडके पर चढ़ाई कार, मौत
भोपाल । प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना अंतर्गत कचनी गांव में लेनदेन के विवाद में भतीजे ने अपने चाचा व चचेरे भाई पर कार चढ़ा दी। कार की चपेट में आने से पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए हैं। पुलिस ने बताया कि जबलपुर निवासी अश्वनी केसरी (50) और उनका बेटा सचिन केसरी (20) प्रापर्टी व रुपये के विवाद में बातचीत करने के लिए अपने गृहग्राम कचनी आए थे। गुरुवार की शाम पिता और पुत्र सड़क पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान भतीजा अजय गुप्ता (30) ने दोनों पर तेज रफ्तार बोलेरो चढ़ा दी जिससे अश्वनी केसरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे सचिन को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस विवाद के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया कि अश्वनी केसरी घर बनाकर जबलपुर में रहते थे। उनकी प्रापर्टी कचनी गांव में भी है। चाचा और भतीजे के बीच प्रापर्टी और रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बारे में सिटी कोतवाली बैढ़न निरीक्षक अरुण पांडे का कहना है कि बोलेरो चढ़ाकर पिता और पुत्र की हत्या की गई है। मामला पंजीबद्ध कर लिया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।