नित्यानंद राय -लोगों को कट्टरपंथी बनाने का प्रयास कर रही कुछ 'विदेशी एजेंसियां'
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि आईएसआईएस और अल-कायदा जैसे आतंकी समूहों द्वारा फैलाया गया कट्टरपंथ दुनियाभर के देशों के सामने एक बड़ी समस्या है और कुछ विदेशी एजेंसियां भारत में भी लोगों को कट्टरपंथी बनाने का प्रयास कर रही हैं। राय ने लोकसभा में कहा, विभिन्न कारकों के कारण देशों की जनसंख्या की तुलना में भारत में कट्टरपंथी विचारधाराओं के प्रति झुकाव बहुत कम है।भारत के प्रति शत्रुता के चलते वैश्विक आतंकी समूहों के साथ-साथ कुछ विदेशी एजेंसियां लोगों को कट्टरपंथी बनाने का प्रयास कर रही हैं।सरकार लोगों को कट्टरपंथी बनाने के प्रयासों से दूर रखने के लिए कई कोशिशें कर रही है जिसमें अल्पसंख्यकों को भेदभाव के बिना विभिन्न सरकारी कल्याण योजनाओं का सार्वभौमिक कवरेज सुनिश्चित करना, समुदायाओं और क्षेत्रों के लिए विशेष योजनाएं, विभिन्न समुदायों के बीच समग्र संस्कृति और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना और संवैधानिक सुरक्षा उपाय शामिल हैं।