डेबिट कार्ड बदलकर वृद्धों से की जा रही ठगी
ग्वालियर। वृद्धों को ठगने वाली गैंग शहर में सक्रिय है। यह गैंग डेबिट कार्ड के बाहर खड़े होकर वृद्धों को बातों में फंसा रही है और ठग रही है। सोमवार को ही तानसेन रोड पर डेबिट कार्ड से रूपए निकालने पहुंचे वृद्ध के साथ इस तरह की घटना हुई है। पड़ाव पुलिस ने एफ आइ आर दर्ज की है, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पड़ताल कर रही है।यह हुई घटना - तानसेन नगर में रहने वाले 83 वर्षीय सोवरन खरे अपना डेबिट कार्ड लेकर रूपए निकालने के लिए तानसेन रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के ए टी एम बूथ पर गए थे। वह ए टी एम् बूथ पर रूपए निकालने के लिए लाइन में लगे थे। तभी एक युवक आया, उसने बोला अभी सर्वर डा उन है। उसने बातों में उलझाया, उनसे डेबिट कार्ड लिया और दूसरा डेबिट कार्ड थमा दिया। उन्हें कुछ समझ नहीं आया। कुछ देर बाद खाते से 25 हजार रूपए निकल गए। तब इन्हें पता लगा। फिर स्वजनों के साथ ग्वालियर थाने पहुंचकर एफ आइ आर दर्ज कराई।