भिलाई। शहर सरकार 30 मार्च को बजट प्रस्तुत करेगी। 30 अप्रैल को संक्षिप्त चर्चा के बाद एक अप्रैल को बजट लागू हो जाएगा। विपक्ष के बाद बजट पर बहस के लिए कोई अवसर नहीं रह जाएगा। इस बात को लेकर विपक्ष में खासा आक्रोश है। विपक्ष का कहना है कि बजट में ऐसा क्या है जिस पर सत्ता पक्ष चर्चा करने से भाग रहा है।

बता दें कि बीते 21 जनवरी 2021 को शहर सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसलिए वित्तीय वर्ष 2021 में बजट प्रस्तुत नहीं किया जा सका, क्योंकि उस वक्त निगम प्रशासक के हवाले था। आयुक्त के बजट पर भिलाई निगम का काम चलता रहा। इस साल नई शहर सरकार ने कामकाज संभाल लिया है।

पांच जनवरी से शहर सरकार ने बजट पर काम करना शुरू कर दिया था। इसके लिए पार्षदों से सुझाव मांगे गए थे। भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा प्रस्तुत बजट को बीते बुधवार को एमआइसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसे एमआइसी ने सामान्य सभा में रखने की अनुशंसा कर दी है। बजट को लेकर भिलाई निगम सचिवालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बजट बैठक के पहले 23 मार्च को एमआइसी की बैठक होगी। 25 मार्च को सामान्य सभा तथा 30 मार्च को बजट बैठक होगी।