मुंबई । भारतीय बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक ने नई सुविधा शुरू की है। यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद प्रवासी भारतीय  (एनआरआई) अब विदेश में अपने घर से बैठकर बिजली, पानी, मोबाइल, संपत्ति कर एवं अन्य भुगतान कर सकेंगे। विदेशों में जहां पर भी प्रवासी भारतीय रह रहे हैं। वहीं से अब भुगतान करने की सुविधा उन्हें मिल गई है। इससे प्रवासी भारतीयों को अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों के ऊपर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। रिजर्व बैंक का मानना है कि इससे देश में विदेशी मुद्रा की आवक बढ़ेगी, और प्रवासी भारतीयों का सीधा जुड़ाव भारत के साथ हमेशा बना रहेगा।