पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से की मुलाकात
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान मंगलवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के बीच विशेष साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हिंद महासागर की लहरों से बंधी एक साझेदारी, जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों से जुड़ी है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी देश के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत है! मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह आधिकारिक यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचे।