सफल यात्रा समाप्त करने के बाद पीएम मोदी ने जापानी PM का ट्वीट कर जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जापान की एक सफल यात्रा समाप्त करने के बाद अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर G7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में पीएम किशिदा और जापान के लोगों का उनके प्रवास के दौरान गर्मजोशी से स्वागत और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि वह शीघ्र ही पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना होंगे।पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'जापान की यात्रा सार्थक रही। G-7 समिट के दौरान दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ कई तरह के मुद्दों पर चर्चा की. गर्मजोशी के लिए पीएम @kishida230, जापान की सरकार और जनता का आभार। थोड़ी देर में पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हो रहा हूं।जापान की अपनी सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के लिए पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हो गए। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है।