पेशेवर अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल दो लुटेरे गिरफ्तार
फिरोजाबाद, यूपी के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी।इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस के पकड़े गए बदमाश इस कदर शातिर है जो वाहनों कि नंबर प्लेट बदलकर लूट कर वारदातों को अंजाम देते थे।यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से खड़े थे कि तभी इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गयी।बदमाश पेशेवर और आदतन अपराधी है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम समीर पुत्र शमीम निवासी जाटवपुरी,सलीम पुत्र शमशेर अली निवासी सांती रोड थाना रामगढ है।उन्होंने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में वाहनों की चेकिंग कर रही है।खैरगढ़ से आते समय एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने भागने की कोशिश की।हड़बड़ी में वह लोग गिर गए साथ ही उन्होंने फायरिंग कर दी।पुलिस ने जबाबी फायरिंग की तो इन लोगों के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने इन बदमाशों को अरेस्ट कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम पता बताया।पुलिस के मुताबिक यह लोग पेशेवर लुटेरे है जो राहगीरों से उनका समान लूट लेते थे।बदमाश बगैर नंबर की बाइक इस्तेमाल करते थे जिससे पकड़े न जा सकें। यह लोग आदतन अपराधी है जो कई बार जेल भी जा चुके है।गुरुवार की रात में यह लोग किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।मक्खनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर इकरा स्कूल के पास एसओजी,थाना मक्खनपुर पुलिस की इन बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी।बदमाशों के कब्जे से लूट के पांच मोबाईल्स, असलाह और बाइक बरामद की है।पुलिस इनके क्राइम रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है।