राज्यसभा की 57 सीटों के लिए तेज हुआ सियासी घमासान
राज्यसभा की 57 सीटों का फैसला 10 जून को होना है। इस चुनाव को लेकर जहां एक ओर देश की राजनीति में तमाम सियासी समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं, वहीं तमाम सियासी दलों के भीतर आपस में उठापटक जारी है। राज्यसभा की ये सीटें जून और जुलाई में खाली हो रही हैं। फिलहाल जिन बड़े चेहरों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें कांग्रेस के पी चिदंबरम, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी, विवेक तन्खा, भाजपा से पीयूष गोयल, विनय सहस्रबुद्धे का नाम शामिल है। मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, शिवसेना से संजय राउत, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल, बसपा से सतीश चंद्र मिश्र, आरजेडी से मीसा भारती का नाम भी उल्लेखनीय है। इनमें से तमाम नेताओं की जहां वापसी कर रहे है, वहीं कुछ नेताओं को निराशा हाथ लगी है।जिन 57 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें 11 सीटें यूपी, छह-छह सीटें महाराष्ट्र-तमिलनाडु, पांच सीटें बिहार, चार-चार सीटें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान, तीन-तीन सीटें मध्य प्रदेश और ओडिशा और दो-दो सीटें पंजाब, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा, झारखंड और एक सीट उत्तराखंड की शामिल है।