यूके का अगले PM हो सकते है ऋषि सुनक
यूके के अगले पीएम के दावेदारों में भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम भी है। अगर ऐसा होता है कि ऋषि यूके के पीएम बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे। ऋषि सुनक राजकोष का चांसलर पद संभाल रहे थे। लेकिन हाल ही में ऋषि सुनक और यूके के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद के इस्तीफे के बाद यूके में मंत्रियों के इस्तीफों की बाढ़ आ गई। जिसके दबाव में जॉनसन ने इस्तीफा देने का फैसला लिया।ऋषि सुनक जो बोरिस जॉनसन के बाद यूके के अगले पीएम की रेस में आगे चल रहे हैं।
हालांकि माना जा रहा है यूके के अगले पीएम बनने तक बोरिस कार्यवाहक पीएम के तौर पर बने रहेंगे। उनका कार्यवाहक पदभार अक्टूबर माह तक रहने की संभावना है। 42 वर्षीय ऋषि सुनक जिनका नाम इस वक्त यूके के अगले पीएम के रूप में सामने आ रहा है, उन्हें बोरिस जॉनसन ने ही राजकोष का चांसलर नियुक्त किया था। यह फरवरी 2020 की बात है, जब बोरिस अपनी कैबिनेट का विस्तार कर रहे थे।