संजय राउत ईडी के सामने हुए पेश
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत को आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है। इससे पहले संजय राउत को 28 जून को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने पेशी के लिए अतिरिक्त समय मांगा था, जिसकी अनुमति ईडी ने उन्हें दे दी। ईडी ने संजय राउत को दूसरा समन भेजते हुए 1 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया है। शिवसेना सांसद ने 7 जुलाई तक का समय मांगा था, लेकिन ईडी ने उनकी याचिका खारिज कर दी।ईडी के सामने अपनी पेशी को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'मैं प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय जाऊंगा।' साथ ही उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग हमें जेल पहुंचाना और राज्य चलाना चाहते है, जैसा कि आपातकाल के दौरान हुआ था। मैं अपने काम निपटाने के बाद ईडी के समक्ष पेश हो जाऊंगा। मैं एक सांसद हूं। मुझे कानून पता है। भले ही कानून प्रवर्तन एजेंसियां गलत तरीके से काम कर रही हैं, लेकिन मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं।'