जमीनी विवाद में सरपंच पति, उसके चचेरा भाई की हत्या
भोपाल । मकान का विवाद सुलझाने गए सरपंच पति और उसके चचेरे भाई की आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस विवाद में सचिव और पटवारी पर भी आरोपी ने हमला किया। यह मामला रायसेन जिले के बरेली अनुविभाग की उदयपुरा तहसील के ग्राम कुचवाड़ा का है। मंगलवार की शाम 6.30 बजे मकान के सीमांकन के समय खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान आरोपित राममूर्ति रघुवंशी की ओर से पहले पटवारी और सचिव पर हमला किया गया। जब सरपंच पति और उसका चचेरा भाई विवाद को सुलझाने को लेकर पहुंचे, तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, तो वहीं तीन अन्य घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच के बाद आरोपितों की तलाश में जुटी है। ग्राम कुचवाड़ा में जमीन नपती के दौरान खूनी संघर्ष के दौरान गोलियां चली। पुलिस अनुसार सरपंच पति जितेंद्र रघुवंशी और उसके चचेरे भाई विवेक रघुवंशी कि इस दौरान मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए । घायलों का उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। एडीशनल एसपी श्री मीना ने बताया कि गांव में एक मकान का एक हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ था। इसका सीमांकन करने के लिए पटवारी अजय धाकड़ और सचिव रमाकांत रघुवंशी मौके पर पहुंचे। आरोपित रामपूर्ति रघुवंशी ने पहले राजस्व के अमले पर हमला बोल दिया। उसके बाद सरपंच पति और उसके चचेरे भाई से विवाद हुआ। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।