शिवसेना ने बागी विधायकों से कहा- समय रहते समझदार बनो
नई दिल्ली । महाराष्ट्र में सियासी भूचाल का सामना कर रही शिवसेना ने अपने बागी विधायकों को 'समझदार' बनने की सलाह दी है। साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दल ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी भी सरकार बनाने के लिए 'गुप्त' बैठकें कर रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए हाल ही में हुए विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर भी सवाल उठा दिए हैं। पार्टी ने सभी विधायकों के भाजपा के समूह में शामिल होने के संकेत दिए हैं। भ्रष्टाचार, आर्थिक कदाचार के आरोपों वाले शिवसेना विधायकों पर हमला करनेवाले, उन्हें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाकर ‘अब तुम्हारी जगह जेल में है’ ऐसा बोलनेवाले किरीट सोमैया इसके बाद क्या करेंगे? ये सभी विधायक कल से भाजपा के समूह में शामिल हो गए हैं और दिल्ली के राजनीतिक गागाभट्टों ने उन्हें पवित्र, शुद्ध कर लिया है। शिवसेना ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर जारी गहमागहमी का भी जिक्र किया गया है। लिखा गया है, 'भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में सत्ता स्थापना के लिए गुप्त बैठकें शुरू की हैं। मुंबई के ‘सागर’ बंगले में उत्साह की लहर उफान मार रही है। उस लहर की झाग कई लोगों की नाक और मुंह में गई, परंतु भाजपा किसके बल पर सरकार स्थापना करना चाहती है।' पार्टी ने विधायक एकनाथ शिंदे को लेकर लिखा, 'नगरविकास मंत्री शिंदे व उनके साथ मौजूद विधायकों को पहले मुंबई आना होगा। विश्वासमत प्रस्ताव के समय महाराष्ट्र की जनता की नजर से नजर मिलाकर विधानभवन की सीढ़ी चढ़नी पड़ती है। शिवसेना द्वारा उम्मीदवारी देकर मेहनत से जीतकर लाए व अब शिवसेना से बेईमानी कर रहे हो? इन सवालों के जवाब देने पड़ेंगे।