पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी,सप्ताहांत तक बढ़ेगी ठिठुरन..
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। बीते दो सालों में सबसे सर्द दिन 29 नवंबर, 2020 था, तब न्यूनतम पारा सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि सप्ताह के अंत तक ठिठुरन और बढ़ेगी।दिल्ली में मंगलवार की सुबह पारा लुढ़कने की वजह से लोगों ने ठिठुरन महसूस की। अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, हवा में नमी का स्तर 41 से 97 फीसदी रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। कश्मीर में शीतलहर के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर में न्यूनतम पारा माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सोमवार को सीजन की सबसे ठंडी रात बीती।