नई दिल्ली । वैशाखी के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश के अशोक नगर स्थित आनंदपुर धाम जाते हैं। गुरू पूर्णिया के अवसर पर भी यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस कारण यहां जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। श्रद्धालुओं को कंफर्म टिकट लेने में परेशानी हो रही है। उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से अशोक नगर के लिए विशेष ट्रेन (04004/04003) चलाने घोषणा की है। एक विशेष ट्रैन वैशाखी और दूसरी गुरु पूर्णिमा को ध्यान में रखकर चलाने का निर्णय लिया गया है। 04004 नंबर की विशेष ट्रेन 10 अप्रैल और 18 जुलाई को नई दिल्ली से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के चार बजे अशोक नगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04003 नंबर की विशेष ट्रेन 14 अप्रैल और 22 जुलाई को अशोक नगर से शाम साढ़े पांच बजे चलकर अगले दिन सुबह सात बजे 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग मे फरीदाबाद, आगरा छावनी, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तथा बीना स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।