सुस्त शुरुआत के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली दिखी। शुरुआती कारोबारी सेशन के बाद बाजार में निवेशकों ने अपने करीब 5.49 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए। इस दौरान सेंसेक्स 601 अंक फिसलकर 73,294 पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी, 22,242 पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार के दौरान बाजार में बिकवाली हावी रही। आंकड़ों के अनुसार बाजार में निवेशकों की कुल संपत्ति पिछले सत्र के 403.39 लाख करोड़ रुपये से 5.49 लाख करोड़ रुपये घटकर 397.90 लाख करोड़ रह गई।

इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली दिखी। शुरुआती कारोबारी सेशन के बाद बाजार में निवेशकों ने अपने करीब 5.49 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए। इस दौरान सेंसेक्स 601 अंक फिसलकर 73,294 पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी, 22,242 पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार के दौरान बाजार में बिकवाली हावी रही। आंकड़ों के अनुसार बाजार में निवेशकों की कुल संपत्ति पिछले सत्र के 403.39 लाख करोड़ रुपये से 5.49 लाख करोड़ रुपये घटकर 397.90 लाख करोड़ रह गई। 

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के साथ लेकिन हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ। इस साल, केंद्रीय बैंकों की ओर से आधारभूत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच घरेलू बाजार में खरीदारी का रुख बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त दिख रही है। वहीं, रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 83.48 पर पहुंच गया।

मंगलवार को बाजार खुलने के दौरान बीएसई सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं एनएसई निफ्टी 22450 का स्तर पार कर गया। सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 69.33 (0.09%) अंक मजबूत होकर 73,961.43 पर जबकि निफ्टी 30.55 (0.14%) अंक उछलकर 22,473.25 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार के दौरान गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि ल्यूपिन के शेयरों में 3% तक की गिरावट दिखी।

सेबी ने इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लिए ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव किया खारिज

बाजार नियामक सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है क्योंकि ब्रोकरों ने इस कदम का विरोध किया है। एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने पोस्ट- अर्निंग एनालिस्ट कॉल में कहा, 'फिलहाल टाइमिंग बढ़ाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि सेबी ने हमारा आवेदन वापस कर दिया है।" उन्होंने बताया कि सेबी को स्टॉक ब्रोकरों ने वह फीडबैक नहीं दिया है जो सेबी चाहता था। उन्होंने कहा, 'इसलिए फिलहाल ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।"