तिहाड़ जेल में सुशील कुमार कैदियों को सिखाएंगे ‘दंगल’ के दांव-पेंच
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में बंद दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार अब अपने साथी कैदियों को कुश्ती और शारीरिक फिटनेस की ट्रेनिंग देंगे। इसके लिए जेल प्रशासन से सुशील कुमार को अनुमति भी मिल गई है। डीजी (कारागार) ने बताया कि हमने सुशील कुमार को उन कैदियों को फिटनेस और कुश्ती की कोचिंग देने की अनुमति दे दी है। वह उन कैदियों को कोचिंग दे सकते हैं जो इसके लिए इच्छुक हैं। फिलहाल उनसे 6-7 कैदी कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं।
कोविड के मामलों में कमी आने के बाद कैदियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। जेल प्रशासन ने बताया कि सुशील कुमार को कुश्ती और शारीरिक फिटनेस की गतिविधियों में शामिल करने की योजना पहले ही बनाई गई थी। लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो सका। अब एक बार फिर इस पर काम किया जा रहा है। जेल प्रशासन ने बताया कि सुशील कुमार पेशेवर पहलवान हैं। ऐसे में कैदी उनसे फिटनेस और कुश्ती के गुर सीखेंगे, जिससे उनकी सेहत भी ठीक रहेगी और उनमें मानसिक तौर पर सकारात्मक सोच भी आएगी।