भिलाई। बालाजी मंदिर की आंध्रा साहित्य समिति के चुनाव के लिए घोषणा कर दी गई। रिटर्निंग आफिसर एमडी रेड्डी एवं असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर बी सुधाकर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पदाधिकारियों का चुनाव 27 फरवरी को होगा। बालाजी मंदिर के बगल में स्थित आंध्रा भवन में मतदान सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन शाम छह बजे शुरू हो जाएगी और नतीजे देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव में 16 पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

अध्यक्ष पद के लिए केवी राजू तथा पीवी राव के बीच मुकाबला है, वहीं सचिव बनने के लिए पीएस राव एवं आर जे राजू एक दूसरे के सामने हैं। चुनाव का एलान होते ही उम्मीदवारों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया। नामांकन दाखिल करने, उनकी जांच करने तथा नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, जो बाकी बचे 15 पदों के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। मताधिकार समिति के उन्हीं आजीवन सदस्यों को होगा, जो वर्तमान में संगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं अथवा सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मालूम रहे कि समिति का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार चुनाव को एक वर्ष से भी ज्यादा समय के लिए स्थगित करना पड़ा। चुनाव प्रक्रिया से ठीक पहले वार्षिक आमसभा भी रखी गई है, जिसमें सचिव अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।