पीएम मोदी के फैसले से दिल्ली के व्यापारियों में खुशी
नई दिल्ली । दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने के मोदी सरकार के फैसले को व्यापारी संगठनों ने मील का पत्थर बताया है। देश के प्रमुख कारोबारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आज लिए गए दिल्ली की तीनों नगर निगम के एकीकरण की मंजूरी का यह निर्णय ऐतिहासिक साबित होगा जो न केवल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संरचित विकास को सुनिश्चित करेगा बल्कि इसे विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को भी पूरा करेगा।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के 15 लाख से अधिक व्यापारी जो दिल्ली की आर्थिक रीढ़ हैं। उनकी ओर से हम दिल्ली के व्यापारी इस निर्णय का स्वागत करते हैं और इस तरह के व्यावहारिक और बेहद जरूरी निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं। खंडेलवाल ने यह कहते हुए कहा कि एकीकरण के इस निर्णय मे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी की सक्रिय भूमिका भी साधवाद के पात्र हैं।