परिवार के साथ घूमने जाये दिल्ली में स्थित बटरफ्लाई पार्क
हवा में उड़ती और सपनों की कहानियां बुनती इस पार्क में तितलियों को देखकर आप भी इन्हीं की तरह उड़ना चाहेंगे। अगर आप भी एक नहीं बल्कि कई प्रकार की तितलियां एक ही स्थान पर देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली को पहला 'बटर फ्लाई पार्क' का तोहफा मिल चुका है।लंबे समय के इंतजार के बाद दिल्ली को पहला तितली पार्क का गिफ्ट मिल चुका है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में परिवार के साथ दिल्ली में किसी बेहतरीन जगह घूमने प्लान बना रहे हैं तो आप बटरफ्लाई पार्क घूमने के लिए जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको इस पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप कब और कैसे घूमने के लिए जा सकते हैं। रंग-बिरंगी तितलियों को अठखेलियां करते हुए देखने के साथ परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं। खासकर बच्चों के साथ यहां घूमने का एक अलग ही मज़ा होने वाला है। बच्चे इन तितलियों को देखकर यक़ीनन खुश हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई वर्षों से इन पार्क पर काम हो रहा था। हालांकि, यह बहुत पहले ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन, अब सैलानियों के लिए खोल दिया गया है।इस खूबसूरत पार्क द्वारा सैलानियों के सभी सुविधाओं का व्यवस्था है। पार्क के अंदर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र यहां तैयार रंग-बिरंगी तितली का एक बड़ा आकार है। इस पार्क में फव्वारे भी है जिसे देखते ही बनता है। जगह-जगह सैलानियों के लिए बेंच भी लगाए गए हैं। इस पार्क में एक नहीं बल्कि हजारों प्रकार के औषधीय पेड़-पौधे को भी लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि इस पार्क में ऐसी कई तितलियां हैं जो भारत लगभग से लुप्त हो चुकी हैं। यहां की प्रमुख तितलियां स्पॉटेड पैरट, लाइन ब्लू, बलका पेरट, कॉमन कैस्टर, कॉमन ग्लास यलो, कॉमन जे, प्लेन टाइगर, डिंगी स्विफ्ट आदि तितलियां मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां तितलियों की प्रजातियां और भी बढ़ेगी।