नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र की अमर कॉलोनी में एक शख्स को अवैध पार्किंग चार्ज का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जबरन वसूली करने वाले बदमाशों ने उस शख्स को इस कदर बेरहमी से पीटा की उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान, सोनी कटारिया (32) के रूप में हुई। वो अमर कॉलोनी में अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था और शिक्षा मंत्रालय में अस्थायी तौर पर नौकरी करता था। मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोनी कटारिया 1 सितंबर की रात अपने दोस्त काले के जन्मदिन पर पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकला था। काले अमर कॉलोनी में ही अवैध पार्किंग चलाता था। कटारिया उंसके साथ गाड़ी से गया जिसे उन्होंने अवैध पार्किंग में पार्क की और बर्थडे पार्टी मनाने चले गए। पार्टी वे बाद जब वे गाड़ी निकालने लगा तभी कुछ लोग उंसके पास आए और खुद को पार्किंग अटेंडेंट बता कर काले और उससे पार्किंग चार्ज मांगने लगे। कटारिया इस बात से भली-भांति अवगत था कि वे पार्किंग अटेंडेंट नहीं हैं इसलिए उसने पार्किंग चार्ज देने से मना कर दिया। इस पर उनके बीच बहसबाजी भी हुई, जिसके बाद वे सभी वहां से चले गए। काले भी अपनी गाड़ी से निकल गया जबकि सोनी कटारिया पैदल ही अपनी घर की तरफ चल पड़ा। इस दौरान जब वह गोकलपुर के पास पहुंचा तो 6 लोगों ने उसे घेर लिया और रॉड, हथौड़े, लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और उसे मरा हुआ समझ कर वहां से फरार हो गए।