नहीं मिलेगी इस माह की सेलरी और पेंशन!
भोपाल । एमपी के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है। उन्हें अगले माह बिना वेतन के गुजारा करना पड़ सकता है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी में सायबर अटैक के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है जिससे कर्मचारियों की दिक्कत बढ़ सकती है।
22 मई को पावर कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था। जबलपुर मुख्यालय में अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में इस पर फोकस किया जा रहा है कि ऐसा क्यों किया गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह कमर्शियल अटैक है। प्रदेश में तीन बिजली वितरण कंपनियां हैं—सेंट्रल डिस्कॉम भोपाल, ईस्ट डिस्कॉम जबलपुर और वेस्ट डिस्कॉम इंदौर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी इन तीनों की होल्डिंग कंपनी है। हालांकि ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे कह रहे हैं सभी महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित है। उनका कहना है कि कुछ ईमेल हैक हुए हैं लेकिन हकीकत कुछ अलग है। इंटरनेट सर्विस चालू नहीं होने से तीनों बिजली कंपनियों के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन अटक सकती है। इससे कंपनियों के करीब चालीस हजार कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानी हो सकती है।