ग्राम भारती शिशु मंदिर शिक्षा समिति बेरसिया द्वारा बालक बालिकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां 

नरसिंहगढ़ ।ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला ब्यावरा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बैरसिया का वार्षिक उत्सव दिनांक 28 फरवरी 2024 रात्रि को संपन्न हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि नारायण सिंह जी पंवार,(राज्य मंत्री म.प्र.शासन )विशेष अतिथि मोकम सिंह जी सक्तावत,(ग्राम भारती जिला अध्यक्ष)  मानसिंह जी राजपूत (पूर्व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री) श्री हरिसिंह जी केशवाल (विद्या भारती पूर्व प्राचार्य) श्री लखन जी भंडारी( पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष/सांसद प्रतिनिधि) श्री नारायण सिंह जी पंवार (ग्रा, भा, सचिव) श्री राहुल जी तिवारी (तहसील प्रमुख ब्यावरा) उपस्थित रहे l

 

सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l अतिथि परिचय श्री बाबूलाल जी भंडारी द्वारा किया गयाl अतिथि स्वागत श्री गंगाधर जी पटेल साहब,डॉक्टर शिवनारायण जी प्रजापति,श्री रामेश्वर जी भंडारी(पूर्व सरपंच) गिरीश जी यादव (संयोजक )श्री तेज सिंह जी ठाकुर (वर्तमान सरपंच) द्वारा किया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मुकेश जी चंद्रवंशी (प्रधानाचार्य झाड़ पिपलिया)द्वारा किया गया l राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह जी पवार द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि शिशु मंदिर में संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है, साथ ही राष्ट्र भक्ति निर्माण होते हैं यहां धर्म संस्कृति का बोध भी भैया /बहनों को कराया जाता है l वही मुख्य वक्ता श्री केशवाल जी ने कहा की हमें लव ,कुश , ध्रुव, प्रहलाद,लक्ष्मीबाई,दुर्गावती,अपने बच्चो को बनाना है, तो सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा ग्रहण करानी होगी l आपने शिशु मंदिर भवन निर्माण के लिए मंचस्थ अतिथियों एवं ग्राम वासियों से दान, सहयोग हेतु आह्वान कियाl आपके आह्वान पर भामाशाहों द्वारा मुक्त हस्त से दान स्वरूप घोषणाएं की गई l जिसमें माननीय राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह जी पवार द्वारा भवन निर्माण हेतु₹500,000 रुपए की घोषणा की गईl इसी क्रम में रामगोपाल जी धनगर 10,1000रुपए श्री गंगाधर जी मेट साहब 21000 रुपए श्री लखन जी भंडारी₹21000 श्री जगदीश जी गुर्जर₹21000 श्री लाल जी चौहान (नई दिल्ली)₹21000 श्री अखिलेश जी यादव न्यू फ्यूचर स्कूल बेरसिया₹11000 श्री गिरिराज जी गुप्ता₹5000 श्री गंगाधर जी पटेल साहब₹5000 श्री गिरीश जी यादव(संयोजक)5000 रू आदि घोषणा की गई l घोषणाओं के मध्य भैया/ बहनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियों ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | कार्यक्रम में तहसील के प्रधानाचार्य बंधु एवम पौषक ग्रामों से ग्रामीणजन उपस्थित रहेl सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l