11 करोड़ का होगा नवनीत भवन
वर्तमान में तहसील परिसर में मौजूद एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय अब शहर से बाहर शिफ्ट होंगे। बॉयपास पर इसके लिए भूमि प्रस्तावित की गई है। संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के नाम से बनने वाले इस भवन का गुरूवार को सांसद रोड़मल नागर, विधायक मोहन शर्मा , एसडीएम अंशुमन राज, तहसीलदार आकाश शर्मा की मौजूदगी में भूूमि पूजन किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सभी बड़े दफ्तरों के बाहर आने से शहर विकास को नई गति मिलेगी। यह महज एक भवन नही बल्कि नरसिंहगढ़ के नवनिर्माण की आधारशिला है। जिससे शहर विकास को पंख लगेंगे। वही विधायक मोहन शर्मा ने भी इस भवन के बनने उपरांत लोगो को सुविधाऐं मुहैया होने की बात कही। कार्यक्रम को एसडीएम ने भी संबोधित किया। इस मौके पर गोपाल खत्री, सत्येन्द्र ङ्क्षसह राठौड़, भरत झंवर, लखन भंडारी, रमेश मालवीय, राजेन्द्र उपाध्याय, मुकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।