; आस्था विश्वास का अनूठा संगम! मां बिजासन के निकली शाही पालकी मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ माता बिजासन धाम पर माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर परंपरा अनुसार निकलने वाली भविष्य शाही पालकी शनिवार को रात 8:00 बजे शुभ मुहूर्त में बिजासन माता के मंदिर से निकली माता मंदिर में विराजित स्वयंभु मूर्ति का प्रति स्वरूप मूर्ति को डोली में विराजीत कर महाआरती के बाद डोली मंदिर से शुरू हुई मंदिर पुजारी परिवार सहित मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर माता की डोली को कंधा लगाया वही निर्धारित अपने 13 प्रमुख स्थानों पर डोली को विश्राम दिया गया ;रात भर चले आस्था विश्वास और परम्परा के इस अनुठे संगम में करीब एक लाख भक्तो ने माता की डोली के दर्शन किए वही डोली में माशालो की रौशनी में परम्परागत किन्नर समुदाय के सदस्यों द्वारा बधाई गीत गा गा कर माता की डोली के सामने नृत्य किया जो प्रमुखता से आकर्षण का केंद्र रहा इस बार जिले के ब्यावरा सहित बिनागंज वा सागर से किन्नर राई नृत्य के लिए यह आए मेले में आए भक्तो ने खूब खरीददारी कर झूला झूलने का आनंद भी लिया