राजगढ़ के इतिहास मे पहली बार, कबड्डी के महाकुंभ 

"नमों प्रो कबड्डी-महामुकाबला"कबड्डी महामुकाबला का भव्य समापन कल दिनाँक-27/02/2024 की शाम दूधिया रोशनी से नहाए राजगढ़ स्टेडियम प्रांगण में हुआ। इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन के संयोजक अंशुल तिवारी जी का कहना है कि हमने हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वप्न अनुसार ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को विश्व स्तर तक जाने के लिए एक मंच देने का छोटा सा प्रयास है। इस समापन का मुख्य आकर्षण खिलाड़ियों की आईपीएल की तर्ज़ पर पायरो से एंट्री एवं ग्वालियर के प्रसिद्ध आतिशबाजी कलाकारों द्वारा भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया। बालिकाओं में ब्यावरा की टीम एवं पुरुषों में बीनागंज की टीम ने विजय हासिल की जिन्हें क्रमशः 21000/- और 31000/- प्राइसमनी के साथ चमचमाती ट्रॉफी कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व विधायक, खादी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा जी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षय जी तेम्रवाल के कर कमलों के द्वारा प्राप्त की। आयोजन में विशेषरूप से आरआई श्री रविकांत शुक्ला जी, टीआई श्री प्रदीप गोलिया जी , पचोर मंडल अध्यक्ष श्री विकास जी दीक्षित,मंडल महामंत्री श्री प्रवीण जी मिश्रा,एकलव्य खेल अकैडमी के संयोजक राम भील जी, युवा भाजपा नेता श्री सुदर्शन सोनी जी,श्री अमित गोस्वामी जी, श्री संजय जी , श्री एहतेशाम सिद्धिकी जी वकील साहब, श्री महेंद्र सिंह जी बना साब,भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक दिलीप दांगी, श्री सुरेश शर्मा जी , हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष श्री आशीष जी नागर, श्री पंकज जी विजयवर्गीय , भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक श्री रामबाबू जी शर्मा ,श्री उमेश जी शर्मा खोयरी मंदिर,श्री करण बना करणी सेना जिला अध्यक्ष, श्री रामबाबू जी खरे , श्री गोविंद जी नागर, श्री ओम जी नागर,श्री  इंद्रसिंह जी नागर,सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राजगढ़ से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट