रायपुर | छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रामदाह जलप्रपात में नहाने के दौरान रविवार को लापता तीन और लोगों के शव मिल गए हैं। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से 15 लोग यहां पिकनिक मनाने गए थे।रामदाह जलप्रपात कोरिया जिले के कोटाडोल पुलिस थाना क्षेत्र में आता है और राजधानी रायपुर से 300 किलोमीटर दूर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि और घायलों का इलाज कराने घोषणा की है।अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वाटरफॉल में नहाने के दौरान सात लोग डूब गए हैं।शुरुआत में इनमें से दो को बचावकर्मियों ने निकालकर अस्पताल भेजा था। इनमें से एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे की हालत खतरे के बाहर थी। रविवार को ही दो और शव निकाल लिए गए थे।