दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के बीच डेंगू पैर पसार रहा है। प्रत्येक वर्ष मानसून और उसके बाद राजधानी में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है। पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 16 नए मामले सामने आए हैं।इस वर्ष अबतक डेंगू से पीड़ित होने वालों की संख्या 205 पहुंच गई है। वर्ष 2017 के बाद अन्य वर्षों की तुलना में यह आंकड़ा सर्वाधिक है। वर्ष 2017 में इस अवधि में छह सौ से ज्यादा मरीज मिले थे। इसके बाद सिर्फ वर्ष 2018 में यह आंकड़ा एक सौ के ऊपर पहुंचा था।डेंगू के साथ ही मलेरिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। यह चिंता की बात है। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।