गाजियाबाद ।  गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के शिब्बनपुरा में रविवार देर रात टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग में तीन परिवारों के 13 लोग फंस गए। दो परिवारों के दस लोग छत से कूदकर जान बचाने में कामयाब हो गए, लेकिन टेंट कारोबारी का साला, उसकी पत्नी व एक साल की बेटी बाहर नहीं निकल सकी और धुएं में दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कल्पना नगर शिब्बनपुरा में सुनील दत्त का टेंट हाउस का गोदाम है। मूल रूप से बुलंदशहर के खुर्जा निवासी उनका साला पंकज कुमार भी पत्नी व बेटी के साथ गोदाम की बिल्डिंग के प्रथम तल पर बने कमरे में रहता था। रात करीब दो बजे भूतल पर स्थित गोदाम में आग लग गई। प्रथम और द्वितीय तल पर रह रहे तीन परिवारों के 13 लोग बिल्डिंग में फंस गए। दो परिवारों के दस लोग जैसे-तैसे छत के रास्ते दूसरे मकानों पर कूदकर बच गए, लेकिन धुएं के गुबार के चलते प्रथम तल पर रहने वाले पंकज कुमार , उनकी पत्नी कविता और एक वर्षीय बेटी कृतिका बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। पंकज जोमेटो में डिलीवरी बॉय का काम करते थे। शिब्बनपुरा स्थित टेंट के गोदाम में रविवार रात जिस वक्त आग लगी, उस वक्त बिल्डिंग में रह रहे तीन परिवार गहरी नींद में सोए हुए थे। आग देखकर सामने रहने वाले पड़ोसियों ने शोर मचा दिया। दो से तीन मिनट तक चीखने-चिल्लाने के बाद दो परिवारों के दस लोग जाग गए, जिन्होंने दूसरो की छत पर कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन एक कमरे में सो रहे दंपती व उनकी बेटी नहीं जाग सके और धुएं के गुबार में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अगर पड़ोसी न चिल्लाते तो दोनों परिवारों के दस लोग भी हादसे का शिकार हो जाते।