धार ।  धार जिले के मनावर में एक कृषि खाद के व्यापारी के यहां छापे में भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद बनाने की सामग्री बरामद की गई है। कृषि विभाग और तहसीलदार ने व्यापारी पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कृषि उप संचालक ज्ञानसिंह मोहनिया ने बताया कि इस फर्म में नकली डीएपी खाद की री-पैकिंग की जा रही थी। जांच के बाद कल कार्रवाई की जाएगी। दुकान को सील किया जा रहा है। तहसीलदार आरसी खतेडिया ने बताया कि यहां नकली खाद बनाने के उपकरण मिले हैं। जिसमें आटा चक्की, रेत, नमक और डीएपी व अन्य कंपनियों की खाद की खाली थैलियां भी मिली है। यहां बड़े पैमाने पर अमानक खाद तैयार किया जा रहा था। तहसीलदार ने कहा कि ऐसी खाद से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।

दुकान को सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यह फर्म फतेहलाल बिजैयलाल के नाम से है। जिसके मालिक पंकज पिता सोहनलाल बड़जात्या है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने नकली खाद के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब मे भेजा जा रहा है। पूरी कार्रवाई का पंचनामा भी बनाया गया है।यहां डीएपी का भारी मात्रा में संग्रह किया हुआ स्टाक पाया गया है। छापे के दौरान दुकान मालिक द्वारा चाबी नहीं देने पर पंचों की उपस्थिति में दुकान खोली गई। कार्रवाई में कृषि विभाग के एसडीओ महेश बर्मन, नायब तहसीलदार सरिता गामड, सहदेव मौर्य, पटवारी व पुलिसकर्मी भी शामिल थे।