वॉशिंगटन । सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेटा के मालिकाना हक वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूज़र्स के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर प्रदान करता है, और अब जानकारी मिली है कि कंपनी एक और नए फीचर ‘नोट्स’ पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स गायब होने वाले कंटेंट को पोस्ट कर सकेंगे। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे कुछ समय के लिए लिमिटेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस फीचर से यूज़र्स प्लैटफॉर्म पर अपने ‘करीबी दोस्तों’, ‘सर्कल’ या ‘फॉलोअर्स’ के लिए क्विक पोस्ट जैसे ऐलान कर सकते हैं। इंस्टाग्राम का नया लेटेस्ट वर्जन स्टिकी नोट्स की तरह है जो 24 घंटों में गायब हो जाते हैं। फीचर को सबसे पहले मार्केटर अहमद घनम ने देखा था, जिन्होंने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था, जिससे पता चलता है कि इंस्टाग्राम नोट्स ऐप की डायरेक्ट मैसेजिंग स्क्रीन पर मैसेजेस के ऊपर एक नई लाइन में दिखाई देंगे।
स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स को नोट्स के बारे में नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी बल्कि वे 24 घंटे ऐप में देख सकेंगे। साथ ही मैसेज के जरिए नोट्स का रिप्लाई भी कर सकेंगे। बता दें कि ये फीचर दोस्तों के ज़रूरी मैसेजेस को हाईलाइट करने में मदद कर सकता है कि वे इनबॉक्स में खो जाना नहीं चाहते हैं और स्टोरीज पर पोस्ट करने की मुकाबले में ज़्यादा विजिबिलिटी प्रदान कर सकते हैं। इन नोट्स के ज़रिए, यूज़र्स करीबी दोस्तों के साथ डिटेश शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर लिखा जाए कि वे अगले दिन कॉल पर अनुपलब्ध होंगे या किसी वैकल्पिक नंबर पर संपर्क किया जा सकता है क्योंकि वे यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि ट्विटर ने भी बताया है कि वह ‘नोट्स’ नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर से यूज़र्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लिंक के रूप में लंबे टेक्स्ट को शेयर कर सकेंगे। बता दें कि लॉन्ग-फॉर्म फीचर की टेस्टिंग लेखकों के एक छोटे ग्रुप द्वारा किया जा रहा है और ट्विटर ने इसके बड़े लेवल पर रोल-आउट पर को लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं दी है।