समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कड़िया सांसी गांव में आयोजित किया गया संयुक्त शिविर

           वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु जिला प्रशासन लगातार विभिन्न कवायतें कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु लगातार प्रयासरत है, वही निगाहों से परे कुछ समाज उपेक्षा के चलते आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त हो जाते है उन्हें भी सुधार का एक अवसर देना अत्यधिक आवश्यक है अतः इस गंभीर समस्या को दृष्टिगत रखते हुए इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले के कड़िया गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया।
           आज़ दिनांक 13 जनवरी 2024 को कड़िया सांसी गांव में प्रशासन एवं सांसी उत्थान समिती और सांसी समाज के गणमान्य नागरिक के समन्वित प्रयासों से शिविर और आम सभा का आयोजन किया गया। इस कैंप में माननीय विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में, माननीय ज़िला कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित जी (आई ए एस), सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल जी और पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे) ने उद्बोधन दिया और अपने विचार रखे।
           माननीय विधायक जी श्री मोहन शर्मा जी द्वारा सांसी समाज के विकास, गांव में सड़कों के निर्माण, समाज में एकजुटता, उचित कानूनी सहायता के संबंध मे विचार रखे। सीईओ जिला पंचायत द्वारा गांव के लोगों को शासन की योजनाओं के लाभ दिलवाने के बारे में आश्वस्त किया। जिला कलेक्टर महोदय श्री हर्ष दीक्षित ( आई ए एस) द्वारा इन गावों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए और स्वेच्छा से अपराधों को छोड़ने के लिए सांसी समाज के लोगों का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे) द्वारा बताया की प्रशासन भी समाज का ही अभिन्न हिस्सा है अतः हम सभी मिलकर प्रयास करें तो आपराधिक रास्ते को छोड़ कर मेहनत, ईमानदारी, और सच्चाई के रास्ते पर बढ़ा जा सकता है। समाज के सभी लोग अपने बच्चो को शिक्षित करें, बेरोजगारों के लिए गांव में ही छोटे छोटे स्वरोजगार स्थापित करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी, युवाओं के लिए खेलकूद के लिए खेल मैदान उपलब्ध कराया जाएगा, नए व्यवसाय के लिए बैंको से लोन उपलब्ध कराया जाएगा, सांसी समाज के लोग ही एक समन्वय समिति बनाए और सही बात पुलिस तक पहुंचाए जिससे बेगुनाह नहीं फंसे और कोई गुनहगार नहीं बचे। देशभर में अपराध करने वाले व्यक्तियों का साथ नहीं दिया जाए। एक दूसरे के साथ ट्रस्ट अथवा विश्वास को बढ़ाया जाए।
            इस कार्यक्रम में लगभग 1500 की संख्या में सांसी समाज के कड़िया सांसी, गुलखेड़ी, हूलखेड़ी और पचोर के महिला और पुरुष सम्मिलित हुए। स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी की गई और फिर से इस प्रकार के आयोजन करने की रूपरेखा तैयार की गई। प्रशासन के पुलिस, राजस्व, पंचायत, शिक्षा आदि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीणजन शामिल रहें।