नरसिंहगढ़ विश्व हिंदू परिषद की इकाई दुर्गा वाहिनी
नरसिंहगढ़ विश्व हिंदू परिषद की इकाई दुर्गा वाहिनी प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बहनों को बौद्धिक शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास के साथ राष्ट्र निर्माण के प्रति दायित्व का बोध एवं भारतीय संस्कृति चेतना का संचार करने के उद्देश्य मध्य भारत प्रांत में दुर्गा वाहिनी का सात दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल में होना तय हुआ
जिसमें प्रखंड नरसिंहगढ़ से नगर सहित ग्रामीण खंडो से 47 बहने श्री मारुति नंदन मंदिर पूजा अर्चना उपरांत स्वस्तिवाचन मंत्र उच्चारण के साथ बहनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया दुर्गा वाहिनी का दल भोपाल के लिए रवाना हुआ
साथ ही विहिप ने बताया की अनुशासित जीवन तथा राष्ट्र की सेवा, सुरक्षा एवं धार्मिक संस्कार की सर्वोच्चता के निमित्त आयोजित इस ७ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण वर्ग में सेंकडो बहने प्रशिक्षित होकर अपने अपने क्षेत्रो में धर्म तथा राष्ट्रहित आदर्श समाज के पुनित कार्यो में अपना पूर्ण योगदान देने को संकल्पित होकर लौटेंगे। साथ ही
लव जिहाद जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा जिहादी भेडियो के षड्यंत्र वीफल होंगे समाज से निवेदन किया प्रत्येक बेटी शिक्षित बनाये साथ ही उन्हें राष्ट्र धर्म संस्कृति का बौध हो ऐसा सभी प्रयास करें जिससे एक आदर्श समाज उन्नत राष्ट्र के निर्माण हो इस अवसर पर विभाग संयोजक राजू मीणा जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख तेज सिंह बापू प्रखंड शिरीष उपाध्याय प्रखंड मंत्री उदय मीणा प्रखंड उपाध्यक्ष मोहन जायसवाल नगर मंत्री दीपेंद्र राठौर राजेंद्र तोमर रुपेश वर्मा संजय विश्वकर्मा गिरिराज मंडलोई प्रिंस मीणा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे