राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे जैसा दिखने वाला झंडा लहराया गया
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे जैसा दिखने वाला झंडा लहराया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है।
दरअसल, नरसिंहगढ़ में बुधवार को मोहर्रम पर ताजिए का जुलूस निकाला गया। इसमें डीजे पर हिंदुस्तान हमारा है गाना बजाया गया। साथ ही तिरंगा भी लहराया। जुलूस के दौरान ही अचानक एक युवक ने जेब से फिलिस्तीन के जैसा दिखने वाला झंडा निकाला और उसे लहरा दिया।
हालांकि उस समय लोगों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया है।
थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन जानकारी मिली है। वीडियो देखकर एक्सपर्ट से इसकी जानकारी ली जाएगी और ऐसा हुआ है तो वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।