नरसिंहगढ़ से सूरज गुर्जर की रिपोर्ट 

नरसिंहगढ़ मारुति नंदन दर्शन उपरांत 36 बजरंग दल के कार्यकर्ता निकले बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा के लिए 
विहिप  विभाग मंत्री कपिल शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी क्षेत्र से तीन ओर से घिरी सीमावर्ती पुंछ घाटी के उत्तरी भाग में पुंछ कस्बे से 23 किमी की दूरी पर स्थित बुड्ढा अमरनाथ मंदिर जम्मू स्थित पूंछ जिले के मंडी तहसील के राजपुर गांव में स्थित है पौराणिक मान्यता है कि
अमरनाथ की गुफा में माता पार्वती को जो अमर कथा सुनाई थी, उसकी शुरुआत बुड्ढ अमरनाथ के स्थान से ही प्रारंभ की थी इस स्थान का महत्व त्रेता युग से माना जाता है रावण के दादाजी ऋषि पुलस्त्य की तपोभूमि है यहीं पर ऋषि पुलस्त्य को भगवान शिव ने बूढ़े साधु के रूप में दर्शन दिए थे एवं इसी स्थान पर चट्टानी के रूप में भगवान शिव विराजमान हो गए तब से इस स्थान को बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी नाम से जाना जाता है भगवान शिव ने ऋषि पुलस्त्य को आशीर्वाद दिया था की चट्टानी दर्शन के बिना अमरनाथ की कथा ही नहीं, बल्कि अमरनाथ यात्रा भी अधूरी है। इसीलिए कहा जाता है पहले चट्टानी फिर बर्फानी पुंछ कस्बे का पहला नाम पुलस्त्य ही था। बर्फ से ढँके पहाड़, किनारे पर बहता शुद्ध जल का दरिया तथा चारों ओर से घिरे ऊँचे पर्वतों के कारण यह रमणीक स्थल हिल स्टेशन से कम नहीं माना जाता है। यात्रा के दौरान 7 से 8 स्थान पर यात्रा रूकती है जम्मू के सभी धार्मिक स्थान के यात्री दर्शन करते हैं
प्रखंड मंत्री उदय मीणा ने बताया कि वर्ष 1996 में दहशतगर्दो आतंकवादियों द्वारा चुनौती दी गई थी अमरनाथ की यात्रा नहीं होने देंगे तब बजरंग दल ने चुनौती को स्वीकार किया देश भर के युवाओं से आह्वान किया देशभर से पचास हजार बजरंग दल के कार्यकर्ता यात्रा में पहुंचे तब से अब तक अमरनाथ की यात्रा सुचारू रूप से चल रही आतंकवादियों द्वारा जिस प्रकार से कश्मीर घाटी को हिंदू विहीन किया अगली साजिश पुंछ राजोरी सुंदरवनी मेंढर क्षेत्र से हिंदुओं का पलायन करना था 2005 से बजरंग दल ने बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी की यात्रा प्रारंभ की तब से अब तक देश भर के कोने-कोने से हिंदू समाज वहां दर्शन करने जाता है हर हर महादेव और भारत माता की जय घोष के नारे लगाता है स्थान स्थान पर वहाँ रहे हिंदू समाज द्वारा यात्रियों का स्वागत किया जाता है उनसे संवाद होते हैं जो हिंदू समाज कभी पलायन की सोच रहा था आज वहां पर स्वाभिमान से रहता है अपने मान बिंदुओं के साथ अपने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपना जीवन यापन करता है साथी सभी से निवेदन किया सभी इस पवित्र स्थान का दर्शन कर अपना जीवन धन्य बनाएं


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सत्संग प्रमुख तेज सिंह सोलंकी नगर अध्यक्ष सुरेश दांगी नगर मंत्री दीपेंद्र राठौर नगर बालोपासना प्रमुख राजेंद्र तोमर प्रिंस मीणा सहित अन्य कार्यकर्ता द्वारा सभी यात्रियों का मंगल तिलक कर पुष्प वर्षा बजरंग दल का अंग वस्त्र भेंट कर कौशल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए विदाई की