आजिविका मिशन का विवाद: सदस्यों ने अब सहायक ब्लॉक प्रबंधक पर लगाएं आरोप बुधवार नरसिंहगढ एसडीएम को सुनाई समस्या साथ ब्लाक प्रबंधक आनंद शिखा मौर्य महिलाओं धमकियां दे रहीं हैं शिकायत वापस लो नहीं तो सरकारी समूह योजना से बाहर कर दूंगी
नरसिंहगढ़ से सूरज गुर्जर की रिपोर्ट
बुधवार नरसिंहगढ महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा आजीविका मिशन नरसिंहगढ़ में कार्यरत सहायक ब्लाक प्रबंधक आनंदशिखा मौर्य के द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान करने, पैसो की मांग करने, व स्व. सहायता समूह का काम बंद कराने, की धमकी दे कर प्रताड़ित करने बावत् समूहिक ज्ञापन
दिया उपरोक्त विषय की समस्या बताई ग्राम काछीपुरा बड़ोदिया तालाब, श्यामपुरा, रामगढ़, शकरपुरा एवं अन्य कई गाँव की महिलाओं द्वारा (स्व. सहायता समूह ग्राम संगठन बैंक सखी का कार्य करने वाली महिलाओ) की शिकायत है कि आजीविका मिशन नरसिंहगढ़ मे पिछले 9 सालो से पदस्थ सहायक ब्लाक प्रबंधक आनंदशिखा द्वारा महिलाओं से पैसो की मांग की जाती है कि तुम्हारे खाते मे जो रूपयो आये उनमे से मुझे भी देना होगा हमारे पास कई कार्य है जिनमे आनंदशिखा मोर्य द्वारा परेशान किया जाता है। एवं हमे धमकाया जाता है कि तुम्हे समूह का काम नही दिया जाऐगा व स्व. सहायता समूह का भी लाभ नहीं मिलेगा तुमने रूपये नहीं दिये तो इसकी सजा तुम्हे भुगतनी होगी। इस प्रकार हम सभी को धमकाया जा रहा है कि तुम लोग ज्यादा से ज्यादा मेरा स्थानातरण करवाओगी परन्तु मेरी पहुँच उ पर तक है मैं अपना स्थानातरण रूकवा सकती हू इस प्रकार हम सभी समूह की महिलाओ को परेशान किया जा रहा है। तथा हमारे संगठन में फूट डाली जा रही है तथा आपस मे विवाद करवाया जा रहा है।
अतः श्रीमान जी, सभी महिलाऐ आपसे निवेदन करती है कि उक्त सहायक ब्लाक प्रबंधक का स्थानातरण अन्यत्र कर दिया जाए तो हम सभी महिलाओ को कार्य करने में आसानी होगी एवं आये दिन प्रताड़ित होने से हमे मुक्ति मिल सकेगी। उक्त ज्ञापन के पश्चात यदि आनंदशिखा मोर्य सहायक ब्लाक प्रबंधक का स्थानातरण नहीं किया गया तो हम सभी लोग सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करेगे और आमरण अनंशन पर भी बैठेगे। कथन महिला हमें आनंद शिखा मौर्यब ब्लाक प्रबंधक का स्थानांतरण जल्द करेंगे पैसे की आया दिन मांग करती हैं
एसडीएम अंशूमन राज ने कहा हमें आज
नरसिंहगढ आजिविका मिशन ब्लाक प्रबंधक आनंद शिखा मौर्य के खिलाफ में मामला की जांच करूंगा अगर लापरवाह पाईं जाने पर करवाई आश्वासन दिया