बड़ी संख्या में रक्षाबंधन पर्व खरीदारी के लिये पहुंचे लोग 
नरसिंहगढ रक्षाबंधन विशेष मुख्य बाजार फेंसी राखियां  के सजावट ग्राहक खुश नज़र आ रहा है  वहीं दुकानदारो को बिक्री से होगा काफी फायदा 
नगर में नरसिंहगढ पुलिस थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान प्रशासन द्वारा भरी वाहनों को रोकने के लिये मैन बाजार के अन्य हिस्सों में बेरीकेट्स लगायें जिसमें बड़े वाहनों के साथ दो पाहिया को सुरक्षित स्थानों पर पार्किंग का आग्रह किया जा रहा है वहीं नगर बड़ी संख्या रक्षाबंधन पर्व की खरीदारी की जा रहीं हैं  भाई -बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सोमवार को मनाया जाएगा  इसको लेकर लोगों सुबह से मैन बाजार में खरीदारी के लिये निकलें  सावन सोमवार आखिरी सोमवार सावन के मेले बड़ सकती संख्या  दोपहर में रहेगा शुभमुहूर्त

 


पंडित श्री सुरेश शास्त्री के अनुसार 19 अगस्त श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा सोमवार दोपहर 1:30 से शाम 6 बजे तक शुभमुहूर्त रहेगा  ऐसे में बहन अपने भाई की कलाई पर शुभमुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधें
बस स्टैंड परिसर यात्रा काफ़ी प्रभाव हैं जिसमें बहने वा बेटीया अपने मायके और जा रहीं हैं  सबसे निराला नाता हमारा  जीवन में भाई या बहन का नाता होता है