राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के
ग्राम तिदौनिया 
रात्रि में बिजली कटी हुई तो रात्रि में नरसिंहगढ़ भोपाल फोरलेन पर धरने पर बैठने का लिया निर्णय
राजगढ़ जिले तहसील के ग्राम तिदौनिया पुलिया पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन  ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिदिन दिन में तो जमकर बिजली कटौती की जा रही हैं,उसे तो ग्रामीण लोग जेसे तेसे सहन कर रहे हैं,लेकिन रात्रि में 12 बजे बिजली कटौती ग्रामीण लोगो के लिए परेशानी बनती जा रही हैं,वही बिजली कटौती से बारिश के चलते एक तरफ उमस से लोग परेशान हैं तो वही मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमार हो रहे ,वैसे भी लोगो को मजदूरी नहीं मिल रही हैं लोग उपचार कराने को भी मजबूर हो रहे हैं, ऐसे में विद्युत मंडल के अधिकारियों की मनमानी के चलते रात्रि में प्रतिदिन बिजली कटौती की जा रही हैं,जिसके चलते  के  ग्राम तिंदोनिया निवासी अरुण पटेल अन्य किस साथियों के साथ मिलकर आज निर्णय लेते हुए 
*आज रात 12:00 का लाइट शटडाउन ऑफ होती है* मेरे गांव के हाईवे तिदौनिया पुलिया पर जाकर धरना प्रदर्शन चालू करूंगा जिसको भी धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होना और रात 12:00 बजे भी आ सकता है अरुण पटेल एवं अन्य किसानों ने मिलकर बैठे हैं धरने पर किंतु किसी के द्वारा उनकी सुन नहीं ली जा रही

 

 बिजली विभाग के पराग ढाबे उप प्रबंधक मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे अरुण भाई पटेल एवं सुखराम भारत अल्केश जितेन डॉक्टर सभी को पानी पिलाकर और आश्वासन की 24 से 25 तारीख के बीच में बिजली की समस्या को जल्द ठीक की जाएगी यही आश्वासन के बाद ग्रामीण आश्वासन के बाद हटे