थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया
थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया जाकर युवाओं को को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई तथा इस अभियान से जुड़कर इस बुराई को समाज से नष्ट करने में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान आदित्य मिश्रा(आईपीएस) द्वारा शासन की मानसानुसार नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता अभियान प्रभावी रूप से चलाए जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है ताकि नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम हो और समाज में व्याप्त इस बुराई के दुष्परिणाम के बारे में युवाओं,स्कूली बच्चों के माध्यम से यह जनहितैषी जानकारी समाज के हर वर्ग हर उम्र के व्यक्ति तक पहुंचे जिससे समाज में व्याप्त इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।इसी तारतम्य में श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ आलोक शर्मा एवं अनुविभागी अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कस्बा नरसिंहगढ़ के मॉडल स्कूल में स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में ,यातायात नियमों के बारे में एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी साझा की,भारत के भविष्य के रूप में स्कूली बच्चे इस जन जागरूकता अभियान से जुड़कर अपना किस प्रकार समाज में योगदान दे सकते हैं इस हेतु स्कूली बच्चों को प्रेरित किया साथ ही कस्बा नरसिंहगढ़ के युवाओं को नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी एवं नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई