थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा गांजा बेचने वाली महिला से गांजा जप्त कर नशा मुक्ति अभियान के तहत की कार्यवाही
थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा गांजा बेचने वाली महिला से गांजा जप्त कर नशा मुक्ति अभियान के तहत की कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ आदित्य मिश्रा (आईपीएस)
द्वारा जिले को नशे से मुक्त करने के लिए अभियान चला कर प्रभावी रूप कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को नशा मुक्ति के जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है जिससे जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके खासकर युवाओं को इस धीमे जहर से बचाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जाए इसी तारतम्य में श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ आलोक शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान की टीम द्वारा एक गांजा बेचने वाली महिला से 368 ग्राम गांजा जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई
आज दिनांक 23/01/25 को मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा नरसिंहगढ़ की भैंसाटोल की पहाड़ी पर रेस्ट हाउस के पीछे एक महिला के द्वारा गांजा बेचने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर महिला को पकड़ा और उसके कब्जे से 368 ग्राम गांजा जप्त कर अपराध क्रमांक 28/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जाकर विवेचना में लिया गया है।