आगामी त्योहारों होली , रंगपंचमी में पुलिस की कस्बा नरसिंहगढ़ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी सभी आमजन हर्ष उल्लास से त्यौहार मनाए आमजन की सुरक्षा को  दृष्टिगत रखते हुए कस्बा नरसिंहगढ़ में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ आदित्य मिश्रा IPS एवं  श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ आलोक शर्मा के निर्देश अनुसार आज दिनांक 10/03/2025 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र सिंह भाटी की अगुवाई में कस्बा नरसिंहगढ़ में अनुविभागीय स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, थाना प्रभारी कुरावर संगीता शर्मा ,थाना प्रभारी बोडा धर्मेंद्र शर्मा ,इंचार्ज थाना प्रभारी मलावर गुलाब चंद धाकड़ अपने अपने बल के साथ उपस्थित रहे।