राजगढ़ पुलिस की नशा के कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को पकड़ने में जिले के नरसिहगढ़ पुलिस को मिली सफलता
राजगढ़ पुलिस की नशा के कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को पकड़ने में जिले के नरसिहगढ़ पुलिस को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक धर्मराज (भापुसे) द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों और अवैध गतिविधि में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिहगढ़ श्री उपेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 04/01/24 को मुखबिर की सूचना पर बोड़ा जोड़ नरसिंहगढ़, से प्रेमसिंह चौरसिया उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मंगियाखेड़ी थाना पचोर जिला राजगढ़ के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 880 ग्राम किमती 15 हजार रूपए का जप्त किया गया तथा आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 12/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया है आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा अपने कब्जे में रखने के संबध में पूछताछ की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष वाघेला, उनि अर्जुन सिंह बामनिया, सउनि आनंदी लाला, प्रधान आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी, सैनिक अरविंद चंद्रावत का महत्वपूर्ण भूमिका रही।