हादसा को आमंत्रण देती टूटी हुई पुलिया एक माह से टूटी पुलिया पर निकल रहे हैं ग्रामीण
हादसा को आमंत्रण देती टूटी हुई पुलिया
एक माह से टूटी पुलिया पर निकल रहे हैं ग्रामीण
सारंगपुर तहसील के ग्राम ग्वाड में गांव के नजदीक प्रधानमंत्री सड़क पर बनी पुलिया एक माह पहले टूट गई थी जिसकी वजह से ग्वाड़ा के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है टूटी हुई पलिया से स्कूल के छात्र-छात्र सहित ग्रामीण अपने वाहनों को लेकर निकलते हैं जिससे हमेशा हादसों का डर बना रहता है गांव से हाईवे पर आने के लिए यहां एकमात्र रास्ता है जबकि दूसरा रास्ता दो किलोमीटर घूम कर आता है जिसकी वजह से लोग इसी पुलिया से निकल रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे वह बुजुर्ग लोग यहां से रोजाना आना-जाना लगा रहता है बारिश के समय नाले पर बनी टूटी पुलिया पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया टूटने के बाद हमारे द्वारा कलेक्टर एसडीएम सहित संबंधित सभी अधिकारियों को बता दिया है लेकिन अभी तक किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया है लगता है अधिकारी हादसा होने के बाद इस और ध्यान देंगे