डर के साए में रहने को मजबूर छात्रावास में बच्चे जर्जर हो चुका छात्रावास जिम्मेदार हादसे के इंतजार में
डर के साए में रहने को मजबूर छात्रावास में बच्चे जर्जर हो चुका छात्रावास जिम्मेदार हादसे के इंतजार में सागर जिले के शाहपुर में हुए हादसे के बाद भी जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं जिले में ऐसे कई छात्रावास है जो जर्जर स्थिति में है राजगढ़ जिले के पचोर नगर के वार्ड क्रमांक 3 में बने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन की हालात काफी जर्जर हो चुकी है छत से पानी टपकता है वहीं छतो से लोहे के सरिया निकलने लगे हैं जो सड चुके कई जगह से छता का प्लास्तर भी गिर चुका है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है छात्रावास में सभी जगह लाइट के खुले तार लगे हुए हैं जिससे बारिश के समय करंट फैलने का भी डर रहता है छात्रावास में जाने के रास्ते में भी काफी पानी भरा हुआ है वही बाउंड्री वॉल भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है छात्रावास भवन की हालत जर्जर होने के बावजूद भी इसमें छठी कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के लगभग 80 छात्र डर के साए में रहने को मजबूर है रात के समय जब छात्र सोते हैं तब और अधिक डार बना रहता है बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने की वजह से छात्रों के बिस्तर भी गीले हो जाते हैं भवन की बदहाली की जानकारी जिम्मेदारों को होने के बावजूद भी अभी तक इसकी मरम्मत की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया भाजपा नेता ने लगाए गंभीर मुखर पचोर नगर के भाजपा नेता भगवान सिंह गुर्जर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रावास में गरीब लोगों के बच्चे रहते हैं अच्छी शिक्षा के सपने लेकर यह पर आए हैं लेकिन उन्हें हमेशा डर के साए में रहने को मजबूर होना पड़ता है मेरे द्वारा कई बार विभाग के अधिकारी कलेक्टर सहित जिम्मेदार को अवगत करा दिया लेकिन इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया अगर जल्दी छात्रावास की मरम्मत नहीं हुई तो मैं गरीब बच्चों के लिए धरने पर बैठूंगा