पचोर में 1 हजार में कर्मचारी बेच रहे सिलेंडर : पार्षद के भाई ने लगाया आरोप, तहसीलदार से की शिकायत

पचोर न्यूज :-
कभी हाथों हाथ मिलने वाला रसोई गैस का सिलेंडर अब कालाबाजारी में 1000 तक मिल रहा है। पचोर में एकमात्र भारत गैस एजेंसी है। वर्तमान में एजेंसी ने 826 रूपए की दर तय की गई है। लेकिन गाड़ी नहीं आने के अभाव में एजेंसी पर काम कर रहे कर्मचारियों पर पार्षद के भाई ने अधिक दर पर बेचने के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत तहसीलदार से भी की गई है।

गुरुवार को पचोर में रसोई गैस वितरण में किल्लत के चलते लोग परेशान होते रहे। वार्ड नंबर 7 के पार्षद दीपक जाटव के भाई रवि जाटव ने आरोप लगाया कि मैं रसोई गैस बुकिंग करके सिलेंडर लेने आया था। ओर खाली गैस सिलेंडर लेकर गया था। उसको 826 रुपए की रसीद दी गई थी। लेकिन जब गाड़ी पर गैस लेने पहुंचा तो गैस एजेंसी संचालक ने 3 दिन बाद आने को कहा। वहीं कर्मचारी विनोद ने रसीद देखकर 826 की जगह दूसरी रशीद बनवा कर 1000 रुपए में सिलेंडर दे दिया।

रवि जाटव ने मामले की शिकायत पचोर तहसील में भी आवेदन देकर की है।

वहीं एजेंसी संचालक दीपक जुलानिया ने बताया कि हमने मामले की जांच की। जिस कर्मचारी ने 1000 रुपए लिए है। उसके अनुसार एक ग्राहक खाली सिलेंडर लेकर नहीं आया था, उसके बदले में 1000 रुपए फोन पे पर करके गया है। खाली सिलेंडर के बदले उसकी राशि वापस की जाएगी, जो आरोप लगाए जा रहे वो निराधार हैं। मैं खुद खड़े होकर सिलेंडर वितरित करवा रहा हूं।

न्यूज़ सोर्स : पचोर नगर