मीडिया  पर खबर चलने के बाद प्रशासन ने जर्जर छात्रावास खाली कराया बच्चों को भेज घर

खबर का असर 

पचोर नगर के  वार्ड क्रमांक 3 में बने छात्रावास के जर्जर हालत होने से वहां रह रहे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर भाजपा नेता भगवान सिंह गुर्जर  ने मीडिया के सामने प्रशासन को चेतावनी देते हुए इसकी मरम्मत की मांग की थी जिसको लेकर मीडिया में  प्रमुखता से  लगाई  खबर के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया वह रहे बच्चों को तत्काल वहां से हटाया गया वह छात्रावास को खाली करवाया वही दो-तीन दिन के अंदर अन्य बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा खबर प्रकाशित होने के बाद भाजपा नेता भगवान सिंह गुर्जर का छात्रावास के बच्चों ने मीडिया को धन्यवाद दिया
वहीं वार्ड क्रमांक 3 में बने एक और छात्रावास जो कि विगत 7 सालों से जर्जर होकर खंडहर की स्थिति में पहुंच गया था उसे भी नगर पंचायत द्वारा बुलडोजर चलवा कर जमी दोष किया गया

 

न्यूज़ सोर्स : Chhatrawas