पचोर नगर में धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा बच्चों ने लगाएं देशभक्ति के नारे
देश भक्ति के नारों से गूंज उठा पचोर नगर

पचोर नगर पंचायत के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा थाने के सामने से शुरू होकर सराफा बाजार गांधी चौक मंडी बस स्टैंड होते हुए थाने के सामने समापन किया गया तिरंगा यात्रा  रैली में स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए  नारे से पूरे नगर गूंज उठा
 नगर पंचायत अध्यक्ष विकास करोड़िया ने आमजन से अपील की है कि हर घर में तिरंगा लगाएं व लोगों को भी तिरंगा लगने के लिए प्रेरित करें तिरंगा झंडा हमारी आन बान शान है रैली में सभी शासकीय अर्धशासकीय  स्कूल के बच्चे महिला बाल विकास के कार्यकर्ता सहित नगर के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे

न्यूज़ सोर्स : Nagar panchayat