राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पचोर ने लहराया परचम जीता गोल्ड मेडल
राजगढ़ से जगदीश नागर की रिपोर्ट।
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पचोर ने जीत का परचम लहराकर जीता गोल्ड मेडल।अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी जौहर
राजगढ़ जिले के पचोर संस्कार एकेडमी स्कूल ने पिछले दिनों गुना ने आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 19 में प्रदेश के बड़े शहरों जबलपुर,उज्जैन,बुरहानपुर को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर राजगढ़ का नाम रोशन जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर,कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा ने बच्चो को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले ओर पचोर का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।संचालक दीपक गोयल,कोच अहमद सर ने बताया कि अब नेशनल लेवल पर मेरठ में प्रतियोगिता होगी जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से कब्बड़ी टीमें शामिल होगी जो पचोर की टीम भी अपना जौहर दिखाकर जीत का परचम लहराएगी। कलेक्टर , एसपी ने बच्चो को जीत की अग्रिम बधाई दी।